मालेगांव, 9 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मालेगांव में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक जीवित व्यक्ति ने खुद का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया। यह घटना मालेगांव के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।
मालेगांव के डिप्टी एसपी सूरज गुंजाल ने बताया कि मोहम्मद सूफियान नामक व्यक्ति ने अपना मृत्यु प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए अपने दोस्त मंसूर अहमद की मदद ली। यह प्रमाणपत्र उस व्यक्ति ने एक सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार किया था।
डिप्टी एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपी सूफियान ने बताया कि उसने यह काम बैंक के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए किया, ताकि वह कर्ज को चुकता करने से बच सके। मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
मालेगांव सिटी के डिप्टी एसपी सूरज गुंजाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आजाद नगर पुलिस स्टेशन में एक जाली मृत्यु प्रमाणपत्र के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद सूफियान और मंसूर अहमद ने मिलकर महानगरपालिका के प्रभाग 4 से जाली मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया था। हालांकि, जब इस मामले की जांच की गई, तो महानगरपालिका के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह प्रमाणपत्र जाली था और इसे गलत तरीके से तैयार किया गया था।
सूरज गुंजाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने इस जाली प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कहां और किस उद्देश्य से किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।