मुंबई के टाइम्स टावर में लगी आग, दिखा धुएं का गुबार

0
8

मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई में लोअर परेल के कमला मिल परिसर में टाइम्स टावर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया।

परेल के कमला मिल परिसर में यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। इस व्यावसायिक इमारत में देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा। टाइम्स टावर में आग का मंजर बड़ा ही भयावह हो गया।

इमारत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग के आस-पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग दहशत में आ गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग का धुआं चारों ओर तेजी से फैल गया।

स्थानीय लोगों ने आग की घटना की तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की। आग पर काबू पाने के लिए 5 पानी के टैंकर को घटनास्थल पर पहुंचाया गया। आग बुझाने का काम जारी है।

पुलिस के आला अधिकारी और मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस बिल्डिंग से लोगों को निकाल रही है। आस-पास के लोगों को भी इमारत से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

वहीं अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर टाइम्स टावर में आग कैसे लगी। चशमदीद से भी पूछताछ की जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग से आग को बुझाने में जुटी हुई है।

—आईएएनएस

एसएम/केआर