यूपी के कांवड़ियों ने हरियाणा के कांवड़ियों पर ईंट-पत्थरों से किया हमला, एक की माैैत

0
48

लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डाक कांवड़ में आगे निकलने की जिद्द में उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों ने हरियाणा के रहने वाले कांवड़ियों पर ईंट- पत्थर और तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में हरियाणा के एक कांवड़िये की मौत हो गई। कई कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है।

सोनीपत के गांव अटेरणा के रहने वाले युवक डाक कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे, जब वह डाक कावड़ लेकर वापस आ रहे थे, तो बागपत के पास एक दूसरे से आगे निकलने की जिद में विवाद हो गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों ने हरियाणा के कांवड़ियों पर ईंट- पत्थरों और लाठी -डंडों से हमला कर दिया और बाइक भी छीन ली। उत्तर प्रदेश के रहने वाले 50 से 60 कांवड़ियों ने हमले को अंजाम दिया।

हमले में सोनीपत के अटेरना के रहने वाले वंश नाम के कांवड़िये की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। वंश ने सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल डाक कांवड़ियों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश बागपत पुलिस सोनीपत के सिविल अस्पताल पहुंचे कर मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा पुलिस के एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि डाक कांवड़ियों का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बारे में पूरी जानकारी हरियाणा पुलिस के पास नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है।