नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए।
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कन्नौज की घटना का जिक्र करते हुए कहा,“ यूपी में भाजपा की सरकार है और उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। यूपी में जंगलराज कायम है और कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। आरोपी जो भी हो, सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यूपी में सरकार भेदभाव कर रही है। आज हरदोई में एक बेटी के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उस मामले में भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन, ये सरकार अपने लोगों को बचाने में जुटी हुई है।”
बता दें कि कन्नौज में सपा नेता और डिंपल यादव के करीबी रहे नवाब सिंह यादव को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी बुआ के साथ कन्नौज के पास एक गांव में बने नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि नौकरी देने के नाम पर सपा नेता ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और उसके कपड़े उतरवाए। इससे आहत नाबालिग की बुआ ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को को जेल भेज दिया है। इससे पहले अयोध्या में सपा नेता मोईद खान को एक नाबालिग के गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।