रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सहयोग से रन भोपाल रन का हुआ भव्य आयोजन

0
4

भोपाल : 8 दिसंबर/ स्वस्थ जीवनशैली और स्वस्थ शरीर के प्रति जागरुकता फैलाने के अपने प्रयास के तहत रविवार को शहर में रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के सहयोग से रन भोपाल रन का आयोजन किया गया। इसमें रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (आरएनटीयू) समेत सभी आईसेक्ट समूह संस्थाओं एवं स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) की ओर से बड़े स्तर पर सहभागिता की गई। इसमें आईसेक्ट, आरएनटीयू एवं एसजीएसयू के स्टाफ और स्टूडेंट्स को मिलाकर करीब 1000 से अधिक व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इन्होंने 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी दौड़ में हिस्सा लेते हुए स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।

इस पहल पर बात करते हुए एसजीएसयू के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि हम संस्थान में बेहतर जीवनशैली को अपनाने को लेकर अपने स्टाफ और छात्रों को लगातार जागरुक करते हैं जिससे वे अपने वर्क लाइफ बैलेंस में सामंजस्य रखना सीख सकें। यह छात्रों को लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भविष्य में वे भी प्रतिष्ठित संस्थानों का हिस्सा बनेंगे और उन्हें स्वस्थ जीवनचर्या उनके स्वास्थ्य के साथ ही उनके कार्य की उत्पादकता को भी बेहतर बनाएगी।

वहीं रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने कहा कि आज भागदौड़ की जीवनचर्या में स्वस्थ जीवनशैली अपनाना मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में रन भोपाल रन एक प्रशंसनीय पहल है।

आईसेक्ट, आरएनटीयू एवं एसजीएसयू की ओर से सहभागिता को सुनिश्चित करने के प्रयास में आईसेक्ट कॉर्पोरेट एचआर हैड अनुज रावत के साथ एचआर अभिषेक यादव का प्रमुख सहयोग रहा।