Kharinews

महिला नेता तैयार करने में राजस्थान की पंचायत व्यवस्था सबसे आगे

Sep
23 2023

जयपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। महिला आरक्षण बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। यदि इस बात के प्रमाण की आवश्यकता है कि आरक्षण एक नई नेतृत्व संस्कृति का निर्माण करते हुए महिलाओं और उनके घटकों, दोनों की भलाई के लिए काम करता है, तो राजस्थान कई प्रशंसनीय उदाहरण प्रदान करता है।

पंचायत और निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए कोटा ने बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को एक नया मंच दिया। इसने उन्हें राजनीति में अपना पहला कदम रखने और खुद को स्थापित करने में सक्षम बनाया। ऐसी ही एक महिला कविता जोशी हैं, जो हार्डवेयर इंजीनियर का पेशा छोड़कर सरपंच बन गईं।

साल 2015 में शोभागपुरा पंचायत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई और यह नियम बनाया गया कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को कम से कम आठवीं कक्षा पास होना जरूरी होगा। इस नियम के कारण गांव में पहले से ही राजनीति में सक्रिय परिवारों में से कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता था। 

ऐसे में गांव के लोगों ने कविता के परिवार से संपर्क किया और एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएचडी कर रही कविता को चुनाव लड़ाने की मांग की।

इस तथ्य के बावजूद कि न तो कविता के ससुराल वालों और न ही उनके मायके में किसी का राजनीति से कोई लेना-देना था।

कविता के अनुसार, ''मैं एक हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी और मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन मैंने गांव वालों की खातिर चुनाव लड़ने का फैसला किया। चुनाव प्रचार के समय मैं नौ महीने की गर्भवती थी और मतदान के दिन से ठीक एक दिन पहले मेरी डिलीवरी हुई। हालांकि, मैंने अगले दिन मतदान किया।''

कविता ने चुनाव में जीत हासिल की और शोभागपुरा गांव की पहली महिला सरपंच बनीं। कविता के काम के प्रभाव और उनकी क्षमताओं के कारण भाजपा ने उन्हें वरिष्ठ नेतृत्व का पद दिया। आज वह भाजपा उदयपुर की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हैं।

जयपुर की छवि राजावत एक और चर्चित महिला हैं। वह देश की पहली एमबीए सरपंच हैं। छवि ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में अपनी नौकरी छोड़ दी और हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन्हें गेम शो केबीसी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

मूल रूप से टोंक की रहने वाली छवि आज देश की सबसे लोकप्रिय महिला सरपंचों में से एक हैं। छवि की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। उनके दादा सेना से सेवानिवृत्त थे और उनका परिवार समाज सेवा से जुड़ा था। वह आज महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, लेकिन छवि को इस मुकाम तक पहुंचाने में आरक्षण ने ही सबसे अहम भूमिका निभाई।

छवि कहती हैं, "जब टोंक के सोडा गांव की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई तो गांव के बुजुर्गों ने फैसला किया कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि हमारा परिवार शुरू से ही गांव के विकास में लगा हुआ था।"

मेरे दादा ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह 1975 में सेना से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद वे हमेशा गांव के विकास से जुड़े रहे। छुट्टियों के दौरान मैं अक्सर अपने परिवार के साथ गांव जाती थी और गांव और वहां के लोगों से जुड़ जाती थी।

जब सीट आरक्षित हुई तो गांव के लोग जयपुर आए और मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद जब मैं गांव के लोगों से मिली तो मुझे लगा कि वहां मेरी जरूरत है। मुझे भी लगा कि वहां बहुत कुछ किया जा सकता है। 

छवि ने 2010 में सोडा से सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। पांच साल में छवि के काम का असर ऐसा हुआ कि 2015 में सामान्य सीट मिलने के बावजूद गांव के लोगों ने उनसे दोबारा सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।

छवि ने 2015 में दोबारा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और 2020 तक सरपंच बनी रहीं।

जिस वक्त चुनाव हुए उस वक्त वह एयरटेल में काम कर रही थीं। छवि का कहना है कि वह अक्सर गांव के बुजुर्गों से कहती हैं कि अगर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं होती तो वे कभी उनके बारे में नहीं सोचती और वे इस बात से सहमत हैं। ऐसे में यह साफ है कि आरक्षण की वजह से ही मैं सरपंच बन पाई और गांव के लिए काम कर पाई।

अजमेर की रहने वाली एक अन्य महिला नेता सरिता गैना भी ऐसे परिवार से थीं, जिनका 2005 से पहले कोई राजनीतिक संबंध नहीं था। परिवार में कोई वार्ड पार्षद भी नहीं था। हालांकि, वह एक पढ़े-लिखे परिवार से थीं। आज वह बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता हैं। सरिता के राजनीतिक सफर में महिला आरक्षण ने बड़ी भूमिका निभाई है। 

एक अन्य नेता, वंदना नोगिया फॉरेंसिक साइंस में एमएससी कर रही थीं, जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। जब वार्ड नंबर 32 से चुनाव लड़ने की बात सामने आई तो वह महज 23 साल की थीं। परिवार ने वंदना को आगे किया और चुनाव लड़ाया। वंदना जीतीं और बाद में भाजपा सरकार में राज्य मंत्री बनीं।

26 साल की उगंता सुकारिया उन महिलाओं में से एक हैं जो राजनीति में आकर कुछ हासिल करना चाहती हैं। डुडू की रहने वाली वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी, साथ ही अपने पिता के राजपूती पोशाक उद्यम में मदद भी कर रही थी। 

गांव की कई लड़कियां और महिलाएं परिवार से जुड़ी हुई थीं। फिर अचानक 2021 के पंचायत चुनाव में उनके वार्ड और गांव मौजमाबाद की मुखिया की सीट एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित सीट हो गई। उगंता का कहना है कि उस समय उनका बीए फाइनल चल रहा था लेकिन गांव वालों ने उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहा। 

उन्होंने न केवल वार्ड चुनाव लड़ा और जीता बल्कि प्रधान पद के लिए आरक्षित सीट पर भी चुनाव लड़ा और 24 साल की उम्र में प्रधान बन गईं। 

उगंता का कहना है कि वह हमेशा से राजनीति में आना चाहती थीं लेकिन अगर सीट आरक्षित नहीं होती तो शायद वह राजनीति में नहीं आ पातीं। 

लोक प्रशासन विशेषज्ञ प्रोफेसर एसके कटारिया कहते हैं कि दिसंबर 1992 में केंद्र ने 73वें संविधान संशोधन में पंचायतों में और 74वें संशोधन में नगर पालिकाओं में महिला आरक्षण का प्रावधान किया। चूंकि एक संवैधानिक संशोधन था, आधे राज्यों ने 1993 में इसे मंजूरी दे दी।

इसके बाद 1994 में राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम बनाया गया। जबकि नवंबर 1994 में नगर पालिकाओं के लिए बने अधिनियम में संशोधन कर लागू किया गया। जनवरी 1995 में पहली बार महिलाओं को पंचायतों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।

इस बीच, 'सरपंच पति' की टैगलाइन भी प्रसिद्ध हो गई है, जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों के पति पर्दे के पीछे काम करते हैं और अत्यधिक प्रभाव का आनंद लेते हैं।

Related Articles

Comments

 

मध्य प्रदेश चुनाव : बालाघाट पोस्टल बैलेट मामले में अब एसडीएम पर गिरी गाज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive