राहुल गांधी एक मजबूत नेता, कांग्रेस को बहुमत मिलने पर पीएम पद के होंगे दावेदार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा (आईएएनएस साक्षात्कार)

0
8

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर की।

मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक प्रक्रिया है, उसके अनुसार ही फैसला होता है। उन्होंने कहा, “पहले विधायक चुने जाएंगे। उसके बाद ऑब्जर्वर आएंगे। हर विधायक से उनकी इच्छा पूछी जाएगी। उसके बाद हाईकमान को रिपोर्ट करेंगे। फिर पार्टी का जो फैसला होगा, हम सब के लिए स्वीकार्य होगा। हम पार्टी हाईकमान के फैसले के साथ हमेशा खड़े हैं।”

उन्होंने कहा कि वह फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं और पार्टी जो फैसला करेगी, वो सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा, “न तो मैं थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं। सीएम चेहरा कौन होगा पार्टी फैसला करेगी। मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, तभी तो चुनाव लड़ रहा हूं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक मजबूत नेता बनकर उभरे हैं। देश के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। जब कांग्रेस को बहुमत मिलेगी तो वह पीएम पद के प्रबल दावेदार होंगे।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद में सक्षम है। किसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि पूर्ण बहुमत और अच्छे बहुमत से हमारी सरकार हरियाणा में बनने जा रही है। आप से गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर था। प्रदेश स्तर पर कोई बात नहीं हुई है। लोकसभा के चुनावी नतीजों से मैं संतुष्ट हूं। छत्तीस बिरादरी ने साफ संकेत दिये हैं कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी।”

हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।