वक्फ विधेयक को लेकर कांग्रेस के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह

0
6

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। वक्फ विधेयक में संशोधन के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब संशोधन कांग्रेस करे तो अच्छा है, लेकिन जब यही संशोधन भाजपा द्वारा किया जाए तो संविधान पर हमला है। इन लोगों ने अब अपनी सारी सीमाएं लांघ ली हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ये संशोधन पारदर्शिता लाने के मकसद लेकर आई है। कांग्रेस हमारी सरकार के इस कदम का विरोध इसलिए कर रही है, क्योंकि “वे नहीं चाहते हैं कि गरीब मुसलमानों को उनका हक मिले”। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष एक माहौल और नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, “विपक्ष और राहुल गांधी यही चाहते हैं कि मुस्लिम समुदाय को पारदर्शिता से दूर रखा जाए, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते हैं। कांग्रेस माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि वे मुस्लिम हितैषी हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इन लोगों को मुसलमानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ, ओवैसी जैसे लोग धर्म के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता है कि किसी भी कीमत पर भारत, भारत ही रहने वाला है। हमें कोई तोड़ नहीं सकता। अगर किसी को ऐसा लगता है कि वे हमें तोड़ सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि यह उनकी गलतफहमी है और इसे जितनी जल्दी हो सके, दूर कर लेना चाहिए।”