चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में चलने वाले ऑटो रिक्शा पर क्यूआर कोड स्टिकर चिपकाने की शुरुआत कर दी है।
इसके तहत वेलाचेरी ट्रैफिक पुलिस ने अपनी सीमा में 1600 ऑटो रिक्शा पर क्यूआर कोड स्टिकर चिपकाने का काम शुरू कर दिया है।
शनिवार को 150 ऑटो रिक्शा पर क्यूआर कोड स्टिकर चिपकाए गए हैं। यह स्टिकर ऑटो चालक की सीट के पीछे चिपकाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले यात्री आसानी से इसे देख सकें।
यदि कोई यात्री अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन करता है, तो ऑटो चालक का विवरण, फोन नंबर, पता और लोकेशन पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजा जाएगा।
इसके साथ ही, यदि कोई सुरक्षा सहायता की जरूरत होती है, तो तुरंत उसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रणाली से पुलिस को कुछ ही मिनटों में यात्री तक पहुंचने में मदद मिलेगी और उन्हें आवश्यक सुरक्षा मिल सकेगी।
यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों को क्यूआर कोड की कार्यप्रणाली और इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द ही यह व्यवस्था शहर के सभी ऑटो रिक्शा में लागू कर दी जाएगी।