बहरागोड़ा, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज झारखंड की माटी और बेटी सुरक्षित नहीं है। हेमंत सोरेन वोट के लालच में झारखंड की माटी का सौदा कर रहे हैं।
कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में सोमवार को भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि झारखंड में अब न लैंड जिहाद चलेगा और न लव जिहाद। इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से वादा किया था कि वे सरकार बनने पर पांच लाख नौकरियां देंगे, चार साल दस महीने तक उन्होंने कुछ नहीं किया। जब राज्य में चुनाव नजदीक आया तो दौड़ कराने लगे, इसमें पंद्रह युवाओं की जान चली गई, जो नौकरी की एक परीक्षा तक नहीं करा सकता, वो सरकार कैसे चलायेगा।
सभा के दौरान बारिश के बावजूद लोग बड़ी संख्या में डटे रहे। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां का माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि झारखंड में अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार रेत लूटने का काम कर रही है, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वचन देते हैं कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा।
बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही घुसपैठियों को झारखंड की जमीन से चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा। हेमंत सरकार अपने वोट बैंक के लिए उनको बुलवाती है, उनका वोटर और आधार कार्ड बनवाती है। वोट के लिए सरकार माटी का सौदा कर रही है। हेमंत ने राज्य की महिलाओं से दो हजार रुपये चूल्हा खर्च के रूप में देने का वादा किया था, जब चुनाव नजदीक आएं तो मंईयां सम्मान योजना के नाम पर एक हजार रुपये दे रही है। जाल डालकर फंसाने की कोशिश की जा रही है।