बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि ईरान अहम क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाला देश है और चीन का अच्छा दोस्त व साझेदार भी है। सदी का अभूतपूर्व परिवर्तन तेज होने की स्थिति में चीन और ईरान के बीच संबंधों का रणनीतिक महत्व और स्पष्ट दिखता है। चाहे अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में कितना भी परिवर्तन क्यों न आये, चीन अविचल रूप से ईरान के साथ मित्रवत सहयोग का विकास करेगा। चीन राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और जातीय मर्यादा की रक्षा करने, आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने और पड़ोसी देशों के बीच मित्रवत संबंध सुधारने में ईरान का समर्थन करता है। चीन ईरान के साथ एक दूसरे का दृढ़ समर्थन करना चाहता है और अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने समेत अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंडों की रक्षा करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के कानूनी हितों की रक्षा की जा सके। चीन ईरान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करने को तैयार है, ताकि द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्वस्थ और सतत विकास बढ़ सके।
वहीं, मसूद पेज़ेशकियन ने कहा कि चीन ईरान का सबसे अहम साझेदार है। ईरान-चीन व्यापक रणनीतिकि साझेदारी और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अच्छी तरह बढ़ने का रूझान देखने में आया। ईरान चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है। यह न सिर्फ ईरान के विकास, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिये भी लाभदायक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)