मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। स्टाइल, खूबसूरती या दमदार अभिनय, हिना खान किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ‘शेरखान’ फेम हिना बता रही हैं कि हमेशा चमकते रहना चाहिए।
ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बॉस लेडी लुक में एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर कर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “वक्त कैसा भी हो, चमकना मत भूलो।”
शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर हिना खान बॉस लेडी लुक में नजर आ रही हैं। सिल्वर कलर की ड्रेस में अभिनेत्री ने ज्यादा ग्लैमरस टच के लिए घुंघराले बालों का चयन किया, जो कि उन पर काफी फब रहा है।
हिना खान की गिनती फिल्म जगत की स्टाइलिश और दमदार कलाकारों में की जाती है। वास्तव में हिना जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शार्प भी हैं। हिना खान का ‘बिग बॉस’ में दमदार प्रदर्शन आज भी उनके प्रशंसकों के लिए खास बना हुआ है। यही नहीं, अभिनेत्री अक्सर कई मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राय रखती आई हैं।
फिल्म के साथ ही कई सफल टीवी शोज का हिस्सा रहीं हिना खान ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के घर में एंट्री ली है। शो के मंच पर सलमान खान ने हिना खान की तबीयत के बारे में भी पूछा, जिसे लेकर हिना ने उनकी तारीफ कर आभार भी जताया था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान हाल ही में मालदीव वेकेशन से लौटी हैं, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई थी। अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ बताया था कि उन्हें मालदीव और परिवार के साथ समय बिताना सबसे ज्यादा पसंद है।