संभल में हिंसा की घटना नहीं होनी चाहिए थी : नसीम सोलंकी

0
9

लखनऊ, 27 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सीसामऊ से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने बुधवार को लखनऊ विधानसभा में सदस्यता की शपथ ली।

उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा इसलिए आई क्योंकि मुझे शपथ लेनी थी और यह जिम्मेदारी निभानी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई है और आशीर्वाद दिया है। सीसामऊ की जनता ने मेरा साथ दिया, मैं उसका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।

सपा से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने आईएएनएस से कहा कि चुनाव के दौरान हम लोगों ने इस समस्या का सामना किया था। आम चुनावों की तुलना में काफी विपरीत स्थिति थी। वोटर को वोट डालने से रोका जा रहा था। डंडे और लाठियां चलाई जा रही थी। लेकिन मेरा वोटर काफी मजबूत था। वह वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा और मेरी जीत हुई है।

संभल में हुई घटना पर नसीम सोलंकी ने कहा कि मैं अभी-अभी राजनीति में आई हूं, संभल के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं। इस मामले में जो भी कहना था पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं। मैं समझती हूं कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। शांति के साथ लोगों को रहना चाहिए।

बता दें कि संभल हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर उपद्रव में शामिल होने का आरोप है। वहीं, मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।