नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने बदलापुर एनकाउंटर केस को लेकर हो रही सियासत, यूपी में जाली नोटों की तस्करी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी और न्यूयॉर्क में सिख प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर राय रखी।
बदलापुर रेप मामले में पुलिस एनकाउंटर पर हो रही सियासत पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि यदि कोई कानून अपने हाथ में लेता है, तो कानून अपना काम करेगा। एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों से उन्होंने कहा कि क्या 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वालों को सजा से बचाने का समर्थन करते हैं?
उन्होने कहा कि अगर कोई अपराधी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह समय है कि हम अपने देश को सुरक्षित रखें। जो लोग बलात्कार के मामले पर विरोध कर रहे हैं, वह अपराधियों के साथ खड़े हो रहे हैं, जो देशद्रोही मानसिकता का परिचायक है।
जाली नोटों की तस्करी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी अपराधियों का एक गिरोह बन चुका है। कोई बलात्कारी है तो कोई लुटेरा। लाखों के इनामी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अयोध्या में 5-6 साल की लड़की के साथ बलात्कार के मामले का भी जिक्र किया और कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता समझने की जरूरत है।
कुशीनगर में जाली नोटों की तस्करी के मामले में सपा के नेता रफीक खान उर्फ ‘बबलू’ और 10 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह केवल समाजवादी पार्टी की असलियत को उजागर करता है। उनके नेता नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। यह साबित करता है कि समाजवादी पार्टी का अपराधियों से गहरा संबंध है।
न्यूयॉर्क में सिख प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि हम एक ऐसी पार्टी हैं, जो देश को एकजुट करके चलाने का काम कर रही है। हमारी सरकार ने विश्व के सामने भारत का नाम ऊंचा किया है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। दूसरी तरफ, आसपास के देश कटोरा लेकर घूम रहे हैं। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।