समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को नहीं हिंदुओं की आस्था की कोई परवाह : सुरेंद्र जैन

0
7

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी के महाप्रसाद में जिस तरीके की मिलावट की गई है, पूरे हिंदू समाज में गुस्सा है।

सुरेंद्र जैन ने कहा, “हम मंदिरों को सरकार के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं। सभी राज्यों में प्रदर्शन किया जाएगा और राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा, ताकि उन्हें सद्बुद्धि आ सके। अगर वह मंदिरों को हमारे हवाले कर देंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया तो और भी रास्ते खुले हुए हैं। चाहे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े या फिर आंदोलन का रास्ता लेना पड़े, इसके लिए हम सब कुछ करेंगे। लेकिन, मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहने देंगे।“

विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन ने सपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वो सब काम कर सकती है, जिससे मुस्लिम खुश होता है। उन्हें हिंदुओं की आस्था की कोई परवाह नहीं है। हम कब तक थूक लगी हुई रोटी खाते रहेंगे और कब तक पेशाब में मिला हुआ जूस पीते रहेंगे? इन सब पार्टियों को यूपी सरकार के आदेश का समर्थन करना चाहिए था और इसे लागू करवाने में सरकार का सहयोग करना चाहिए था, लेकिन वह जिस तरह से सरकार के काम में अड़ंगा डाल रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। मैं उन सबको चेतावनी देना चाहूंगा कि वह सफल नहीं होंगे। हिंदू अपनी आस्था की रक्षा करने के लिए आगे बढ़ चुका है। गाजियाबाद में महापंचायत हुई और उन्होंने थूक लगी हुई रोटी या खाना देने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। कृपा करके गृह युद्ध की स्थिति न पैदा करें। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और योगी सरकार के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। हिंदू समाज इसको लागू करेगा।“

उन्होंने वक्फ बोर्ड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “वक्फ ने मंदिरों पर ही नहीं एएसआई द्वारा संरक्षित इमारतों पर भी कब्जा किया है। वो डीडीए के फ्लैट्स, ऑफिस, जमीन, कूड़ा घर, श्मशान घाट पर कब्जा कर रहे हैं। उन्हें कागज दिखाना पड़ेगा और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।“

उन्होंने आगे कहा, “इस गुंडागर्दी के खिलाफ केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उस निर्णय का हम स्वागत करते हैं। दिल्ली के सभी मंदिरों के प्रबंधकों को आश्वासन देते हैं कि एक इंच जमीन पर भी बक्फ बोर्ड कब्जा नहीं कर सकता है, विश्व हिंदू परिषद आपके साथ खड़ा है।“

सुरेंद्र जैन ने कहा, “मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि वो हिंदुओं और देश के प्रति इतनी नफरत को कहां से लाते हैं। रोजाना नए-नए तरीके के जिहाद सामने आ रहे हैं। यह सोचा नहीं जा सकता है कि जिस देश में रहते हो और वहीं का खाते हो, उसी के खिलाफ ही साजिश रचने का काम किया जा रहा है और ट्रेनों को डिरेल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।“