सुदेवा की फ्रैंड्स यूनाइटेड पर आकर्षक जीत

0
12

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तुषार कुमार सिंह, अरमान अहमद और प्लेयर ऑफ द मैच चुंगखामा जैक्सन के बेहतरीन गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली एफसी ने फ्रैंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर डीएसए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरे तीन अंक अर्जित किए।

राजधानी दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में अधिकतर समय विजेता टीम का दबदबा रहा, जिसका बड़ा कारण फ्रैंड्स यूनाइटेड के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति बताया गया। इस जीत के साथ सुदेवा ने 13 मैचों से 23 अंक जुटा लिए हैं जबकि फ्रैंड्स यूनाइटेड के 15 मैचों से17 अंक हैं।

सुदेवा एफसी ने शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी टीम की कमजोरी को भांप लिया था और दांए-बांए छोर से सुनियोजित धावे बोलकर उसकी रक्षापंक्ति को पूरी तरह झकझोर डाला। तारीफ की बात यह रही कि सुदेवा ने किसी भी क्षण फ्रैंड्स यूनाइटेड को हावी नहीं होने दिया और योजनाबद्ध खेलते हुए दर्शनीय गोल जमाए।

डीपीएल में फिलहाल सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स, रॉयल रेंजर्स और गढ़वाल हीरोज एफसी पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाए हुए हैं। लेकिन दिल्ली एफसी और सुदेवा भी ज्यादा दूर नहीं हैं। बुधवार, 29 जनवरी को खेले जाने वाले मैचों में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को वाटिका से खेलना है जबकि फ्रैंड्स यूनाइटेड का मुकाबला भारत यूनाइटेड से होगा।