भोपाल : 21 दिसंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग ने छात्रों के लिए भोपाल के पास स्थित यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका में ज्ञानवर्धक यात्रा का आयोजन किया यह अनुभव न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध था बल्कि छात्रों को सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।
छात्रों ने अपनी यात्रा की शुरुआत भीमबेटका के प्रसिद्ध रॉक शेल्टर्स को देखने से की, जो अपनी प्राचीन चित्रकारी और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध हैं। इस अवसर पर छात्रों ने वहां की गुफाओं में बने 10,000 साल पुराने शैल चित्रों को देखा, जो प्राचीन मानव जीवन और उनकी गतिविधियों को दर्शाते हैं। इस अनुभव ने उन्हें सांस्कृतिक धरोहर और उनके ऐतिहासिक महत्व को करीब से जानने और प्राचीन मानवों की कलात्मकता को समझने का अवसर प्राप्त करने के साथ साथ मनोरंजन भी किया।
एसजीएसयू के आईटी विभाग की डीन डॉ एस वीनाधरि ने बताया कि यह भ्रमण हमारे छात्रों के लिए न केवल शिक्षा का हिस्सा था, बल्कि उन्हें भारतीय धरोहर से जोड़ने का प्रयास भी है। वहीं, एसजीएसयू के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ इतिहास और संस्कृति की समझ के समग्र विकास में सहायक है।”
एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस तरह के शैक्षिक भ्रमणों के माध्यम से स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी छात्रों को न केवल तकनीकी दक्षता बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समझ के प्रति भी प्रोत्साहित करती है और आगे भी करते रहेंगे ।