पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर ‘आप’ नेता ज्वाइन कर रहे भाजपा : हर्ष मल्होत्रा

0
4

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हर्ष मल्होत्रा ने शनिवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी 2013 में समाज के काम से जुड़ी थी, तब वो कहते थे कि राजनीति में नहीं आएंगे। जब राजनीति में आए तो उन्होंने कहा, समाज को करप्शन मुक्त करना है, इसलिए राजनीति में आ रहे हैं और वीआईपी कल्चर समाप्त करेंगे। उन्होंने बच्चों की कसम खाई थी कि बंग्ला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे और गठबंधन नहीं करेंगे।”

हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “2015 से 2024 तक केजरीवाल ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी। शराब घोटाला उनमें से एक है। पुरानी शराब नीति के तहत शराब ठेकेदारों को जो कमीशन होता था, वो दो प्रतिशत का होता था, लेकिन उन्होंने इसको बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया था। इन्हीं भ्रष्टाचार के अंतर्गत उनको सीबीआई और ईडी घेरती रही। इन सभी चीजों से दम घुटने के बाद उनके कई नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। सभी लोग जानते हैं कि वो लोग पक्के भ्रष्टाचारी हैं, एक स्पोर्ट्स स्कूल जो है ही नहीं, उसमें प्रिंसिपल और स्टाफ को सैलरी दी जा रही है। वहीं, अब एनाउंस करते हैं कि उस पर 2,100 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।”

भाजपा नेता ने कहा, “बहुत से नेता आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। क्योंकि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिना धर्म और जाति के भेदभाव के 140 करोड़ जनता को लाभान्वित करने और उनकी चिंता करने के लिए काम किया। आज के समय 18 राज्यों में एनडीए और भाजपा की सरकार है और वो रिपीट हो रही हैं, चाहे वो हरियाणा या महाराष्ट्र हो। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि राज्य सरकारें भी पीएम मोदी की नीतियों पर आगे बढ़ रही हैं। यही कारण है कि कई प्रमुख नेता आप को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “चुनाव के समय केजरीवाल कुछ भी वादा करेंगे। पंजाब में उन्होंने महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। अब दिल्ली में उन्होंने 1,000 रुपये की घोषणा की और दो दिन बाद 2,100 रुपये देने का बोर्ड लगा दिया, हो सकता है कुछ दिन में वो 3,100 रुपये का बोर्ड लगा दें, क्योंकि झूठ बोलने में उनका कुछ नहीं जाता।”