गाजियाबाद में रोजगार मेले की तैयारी लगभग पूरी, 15,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

0
8

गाजियाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित रामलीला मैदान घंटाघर में 18 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे।

इस रोजगार मेला में सौ से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेला में 15,000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां ऑफर की जाएगी। बताया जाता है कि 10,000 से लेकर 25,000 तक वेतन मिलेगा। इस रोजगार मेला में 18 से 40 साल तक की उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। हाईस्कूल से लेकर स्नातक और आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी को भी मौका मिलेगा।

गाजियाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने सीवी के साथ साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लें। इस रोजगार मेला के साथ-साथ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। वहीं, इसी परिसर में ऋण मेला का भी आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले भी सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे थे तो उन्होंने हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करके उपचुनाव पर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए भी उपचुनाव की एक बड़ी रूपरेखा तैयार की जा रही है।