वाराणसी, 26 नवंबर (आईएएनएस)। संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को वहां जाने से प्रशासन ने रोक दिया है। इस पर कांग्रेस नेता अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “अभी तक संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक तारीख तक रोक लगा रखी है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सभी इस पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। मैंने भी अपने स्तर पर यह कहा है कि 2 दिसंबर को हम सभी लोग, हमारी पूरी टीम, और हमारी कानूनी टीम वहां जाएगी, ताकि हम तथ्य जांचने के लिए वहां की स्थिति का आकलन कर सकें। हमारी कानूनी सेल इस बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप देखें, तो जिस तरह से उनके द्वारा भेजे गए जांच दल ने वहां जाकर नारेबाजी की, यह दर्शाता है कि वे किस तरह से उकसाने वाले नारों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है और ऐसे माहौल को बढ़ावा दे रही है।”
अंत में उन्होंने संविधान दिवस पर कहा, “आज संविधान दिवस भी है, और इस दिन का महत्व यह है कि हम संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्प हैं। हमारे नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, और हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि हम संविधान की रक्षा के लिए किसी भी कुर्बानी को देने को तैयार हैं। भाजपा यह आरोप लगाती है कि राहुल गांधी हमेशा संविधान की प्रति लेकर चलते हैं, लेकिन हम यह स्पष्ट कर चुके हैं कि संविधान की रक्षा और उसकी मजबूती के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आज संविधान दिवस के अवसर पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं, और आपने देखा होगा कि संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी गई। हमारे कार्यकर्ताओं ने संविधान की प्रति पढ़ी और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं।”