उपचुनाव के नतीजे सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर : हरजोत सिंह बैंस

0
8

चंडीगढ़, 23 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

आम आदमी पार्टी की इस जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीटें देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।

पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी की इस जीत पर आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा है कि ये उपचुनाव पंजाब के तीन क्षेत्रों – माझा, दोआबा और मालवा की चार विधानसभा सीटों पर हुए थे। एक तरह से, ये नतीजे आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाते हैं।” पिछले ढाई वर्षों में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हमारे विधायकों, मंत्रियों, हमारे संगठन और कार्यकर्ताओं के प्रयासों को पंजाब के लोगों ने समर्थन दिया है।

चब्बेवाल से 30 साल का एक नौजवान 30 हजार वोटो से जीतने में कामयाब हुआ। वह विधानसभा में जाने वाला सबसे कम उम्र का विधायक बना है।

बैंस ने कहा, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर 2022 के चुनाव के दौरान हमारी पार्टी चुनाव हार गई थी। ये सीटें लंबे समय से कांग्रेस के पास थी। आज इन दोनों सीटों को हम जीत चुके हैं।