पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के उपचुनाव में 100 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट रहा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) की यह सबसे बड़ी जीत रही। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि हमारे पास एक सीटिंग सीट थी, जबकि तीन महागठबंधन के पास थी।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि शाहाबाद और मगध में भाजपा और एनडीए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। लेकिन यह चुनावी नतीजे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि उपचुनाव सेमीफाइनल है। उस समय भी मैने कहा था कि हर चुनाव फाइनल होता है, कोई भी सेमीफाइनल नहीं होता है। जो भी सेमीफाइनल के चक्कर में पड़ते हैं, उनका वही हाल होता है कि हमने चारों सीटें जीती और वो सेमीफाइनल के चक्कर में पड़े हुए हैं। मैं हर चुनाव को फाइनल मानकर चुनौती के रूप में लेता हूं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर और एनडीए के साथ समन्वय बनाकर चुनाव लड़ने का काम किया। मतदाताओं ने भी यह संदेश देने का काम किया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि महाराष्ट्र को देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं। जिस तरह से वहां पर एनडीए की जीत हुई है और मतदाताओं ने विश्वास जताया है, यह इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा होगा। वहीं झारखंड में हमने पहले से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। इतनी बड़ी साजिश के बावजूद मतदाता इस देश में एनडीए और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पसंद करते हैं।