नोएडा स्टेडियम में 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, 15 जून से योग सप्ताह

0
14

नोएडा, 12 जून (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसके पूर्व 15 जून से 21 जून तक “योग सप्ताह” के अंतर्गत जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह आयोजन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को मजबूत करना और योग के माध्यम से मानवता को जोड़ना है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने जानकारी दी कि योग सप्ताह की शुरुआत 15 जून को सुबह 7 बजे से नोएडा स्टेडियम में योग सत्र और जागरूकता पदयात्रा से होगी। इसके बाद विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों, जेल, वृद्धाश्रम, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, कॉर्पोरेट कार्यालयों और अस्पतालों में विभिन्न योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

16 जून को स्कूलों, कॉलेजों और ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्टेडियम में योगासन, पोस्टर, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी। 17 जून को ग्राम पंचायतों में योग सत्र और स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाए जाएंगे। 18 जून को जेल, अनाथालय, वृद्धाश्रम और पुलिस लाइन में विशेष योग अभ्यास होंगे।

19 जून को विकास भवन, कलेक्ट्रेट और निजी कार्यालयों में योग सत्र होंगे। 20 जून को कॉलेजों और अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं, कामकाजी महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योगाभ्यास आयोजित होंगे। मुख्य आयोजन 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक नोएडा स्टेडियम में होगा।

इसी दिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक जनपद मुख्यालय पर प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने आम जनमानस से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लें और अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली का मार्ग प्रशस्त करें।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम