पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार कौशल विकास मिशन के तहत 31 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 22 लाख से अधिक बच्चों को प्रमाण पत्र सौंपे जा चुके हैं।
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “सरकार की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। जो पहले सिर्फ 45 प्रतिशत से कम थी, अब इसमें इजाफा हुआ है। सरकार की पहल के कारण प्रदेश भर की तीन लाख से अधिक महिलाएं रोजगार से जुड़ चुकी हैं।”
उन्होंने कहा, “संकल्प योजना के तहत बिहार में 10 प्रवास परामर्श सह पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन सेंटरों के स्थापित होने के बाद प्रवासियों को रोजगार और युवाओं के प्रशिक्षण के लिए सहायता मुहैया की जाएगी। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।”
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “जो युवा रोजगार के लिए विदेश जाना चाहते हैं। उसके लिए हमारे राज्य के पांच जिलों में ‘बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो’ योजना चलाई गई है, जो पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और बेतिया में चल रही है। इसके तहत विदेश में रोजगार पाने वाले 1750 अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है।”
उन्होंने बिहार सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है, जिसका विकास को लेकर नजरिया साफ है। हमारी सरकार ने तय किया है कि आने वाले समय में हमारे श्रमिक भाईयों के बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसके प्रयास के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे।”
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा, “बिहार सरकार, पैसों की चोरी को रोकने के लिए भी कदम उठा रही है। और श्रमिकों का जो भी पैसा है, वह उन्हें मिल सके। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।”