अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, कार समेत 5 वाहन जलकर राख, महिला समेत 2 बच्चों का हुआ रेस्क्यू

0
6

ग्रेटर नोएडा, 26 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक अपार्टमेंट की पार्किंग में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने की वजह से एक कार समेत पांच वाहन जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसी दौरान ऊपर के फ्लोर में एक महिला समेत फंसे दो बच्चों को भी रेस्क्यू किया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई। इस घटना में 5 वाहन जल गए। इसके अलावा महिला समेत 2 बच्चे ऊपर की मंजिल में फंसे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है। पुलिस को फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लगा। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एनक्लेव (शाहबेरी) में स्थित एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस घटना में एक कार, दो बाइक, एक स्कूटी और एक स्कूटर जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया है कि ये घटना थाना बिसरख इलाके में हुई थी। डीसीपी ने बताया कि आग लगने के बाद तीसरे फ्लोर पर एक महिला के साथ दो बच्चे फंस गये थे। जिनको फायर यूनिट द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया है। आग बुझाने के बाद पूरी तरीके से पुलिस ने यह सुनिश्चित किया की बिल्डिंग में कोई और फंसा हुआ तो नहीं है।