नोएडा, 28 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो अलग-अलग गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 31 लूटे गए मोबाइल बरामद हुए हैं। ये गैंग पहले बाइक चोरी करते हैं। उसके बाद उसी वाहन से लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने पहले गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट/चोरी किये हुए 21 मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल और अवैध चाकू बरामद हुआ है।
एक पीड़ित ने 22 अगस्त को थाना फेस-2 पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बुधवार को थाना फेस-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से अभियुक्त यश चिन्डालिया, कुनाल और नितीश कुमार को पुस्ता रोड की तरफ से एनएसईजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर और दुपहिया वाहन चोर हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे।
दूसरे गैंग में थाना फेस-2 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी और लूट के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना फेस 2 पर 27 अगस्त को एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी स्कूटी पर रखा बैग जिसमें आईफोन-14 भी था, चोरी हो गया है। इसकी जांच करते हुए बुधवार को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से अभियुक्त साहिल उर्फ आशिफ और आशीष उर्फ अर्श उर्फ छोटे को सेक्टर-92 रेड लाइट के पास से बीडीएस मार्केट से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से पीड़िता का मोबाइल फोन सहित चोरी और स्नैच किये हुए 10 मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद हुआ है। अभियुक्त, शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर/चोर है, जो एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से उनका मोबाइल फोन छीनकर और सामान चोरी करके फरार हो जाते थे।