बीजिंग, 21 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त 2024 को चीन और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंधों की आधिकारिक स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है।
हाल में साओ पाउलो में चीनी महावाणिज्य दूतावास ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया ताकि चीन और ब्राजील, जो पूर्वी और पश्चिमी गोलार्ध में दो सबसे बड़े विकासशील देश हैं, दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल करने का जश्न मना सकें।
इस कार्यक्रम की मेजबानी साओ पाउलो में चीनी महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत यू फंग ने की।
साओ पाउलो में ब्राजील के विदेश मंत्रालय कार्यालय के प्रतिनिधि और साओ पाउलो राज्य विधानसभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सहित चीन और ब्राजील के सैकड़ों मेहमानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
महावाणिज्य दूत यू फंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीन-ब्राजील संबंधों का 50 साल का इतिहास आसान नहीं रहा है। वर्तमान में चीन-ब्राजील संबंध इतिहास के सबसे अच्छे दौर में हैं। हमें उम्मीद है कि अगले 50 वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध और भी बेहतर होंगे। विश्व शांति और स्थिरता, दोनों पक्षों के आर्थिक विकास और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)