नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में जमकर हुए मतदान और एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद एनडीए ने बिहार में अगली सरकार बनाने का दावा किया है। एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।
एनडीए के तमाम नेताओं ने दावा कर दिया है कि बिहार की जनता ने एनडीए के विकास पर वोट किया और 14 नवंबर को एक बार फिर से एनडीए सरकार बनाने जा रही है।
आईएएनएस मैटराइज सर्वे में एनडीए को बहुमत दिए जाने पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिर्फ यह सर्वे नहीं, बल्कि भारतवर्ष के सभी सर्वों में एनडीए भारी बहुमत के साथ बिहार में वापसी कर रही है।
उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव विशलेषण करूं तो एक चीज साफ है कि यह चुनाव राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच था। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच में था। जनता ने एनडीए को वोट देकर अपना समर्थन दिया है। मुझे लगता है कि जिस प्रकार से महिलाएं भारी संख्या में वोटिंग के लिए घरों से निकलीं, यह दिखाता है कि एनडीए के प्रति उनका विश्वास है।
20 साल में एनडीए के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि एक दौर वह भी था, जब बिहार को पिछड़ा कहा जाता था। आज बिहार विकास के पथ पर दौड़ रहा है और बदल चुका है। बिहार के लोगों ने यह बदलाव नजदीक से देखा और महसूस किया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जाति का प्रभाव भी रहा है। मैं राजपूत समाज से हूं और इस समाज ने एनडीए को वोट किया है।
भाजपा सांसद ने कहा कि एग्जिट पोल के समीकरण एनडीए की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं। 69 प्रतिशत मतदान बिहार के इतिहास में कभी नहीं हुआ। महिला मतदाताओं में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, यह दिखाता है कि पूरा माहौल एनडीए के पक्ष में ही है।

