पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा 2025 के नतीजे शुक्रवार को आ रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की जीत का दावा किया।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बिहार जिस पल का इंतजार कर रहा था, वो आ गया। हम होंगे कामयाब, हमें पूरा विश्वास है। अनुमान चाहे जो भी लगाए हों, आज परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। नीतीश सरकार की विदाई हो रही है। उनकी बस कुछ घंटों की सरकार बची है। तेजस्वी यादव की सरकार आ रही है।”
160 से अधिक सीटें जीतने वाले एनडीए के दावे को नकारते हुए तिवारी ने कहा, “परिणाम आने के बाद एनडीए शाम वाली फ्लाइट से वापस चली जाएगी। तेजस्वी यादव 18 नवंबर को शपथ लेने जा रहे हैं। उनकी सारी मिठाई बर्बाद हो जाएगी, जिस प्रकार 2015 में उनकी मिठाई गले में अटक गई थी, कुछ वैसा ही इस बार भी होने वाला है।”
उन्होंने कहा, “बिहार की माताएं और बहनें धन्यवाद की पात्र हैं, जिन्होंने एक इतिहास लिखा। उन्होंने लोकतंत्र की जननी बिहार के लोकतंत्र को आज सशक्त किया है। आज उन्हें खुशी मिलेगी। वर्तमान सरकार की विदाई के बाद बिहार की महिलाएं जश्न मनाएंगी।”
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना होनी है।
चुनाव आयोग के अनुसार, 243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ), 243 मतगणना पर्यवेक्षकों की सहायता से, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात होंगे।
निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों से होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना होगी।
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था और सख्त प्रोटोकॉल के साथ, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पूरे राज्य में सुचारू और विश्वसनीय मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

