बिहार की जनता सम्मान और सामाजिक सद्भाव चाहती है, तनाव नहीं : नीरज कुमार

0
4

पटना, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होने के साथ ही सियासी तापमान तेज हो गया। शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है, जबकि राजद दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहा है। इस बीच एनडीए खेमे में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों लगातार बढ़ता जा रहा है।

इसी क्रम में पटना से जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद एमएलसी सुनील सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति न तो समाज के लिए अच्छी है और न ही बिहार की जनता के लिए, जो शांति और स्थिरता चाहती है।

नीरज कुमार ने सुनील सिंह के बयान को पूरी तरह बचकानी राजनीति और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मीडिया में बने रहने का तरीका है, इसके अलावा इसका कोई दूसरा उद्देश्य नहीं है। बिहार के आम लोग शांति से जीना चाहते हैं। कोई भी अपने बच्चों, जीवनसाथी या परिवार को तनाव में नहीं देखना चाहता। आम आदमी कभी तनाव में नहीं रहना चाहता।”

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बिहार में दो चरणों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। किसी भी बूथ पर ऐसी स्थिति नहीं बनी जहां पुनर्मतदान की जरूरत पड़े। आज मतदान का दिन है। चुनाव आयोग के आदेशों के तहत दोनों चरणों में वोटिंग शांतिपूर्वक कराई गई। कहीं भी री-पोल कराने की स्थिति नहीं बनी। बिहार की जनता कानून-व्यवस्था, सम्मान और सामाजिक सद्भाव चाहती है, तनाव नहीं।”

वहीं, भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र विजयी होगा, माता-बहनें विजयी होंगी। विकसित भारत का संकल्प पीएम मोदी ने दिया है। विकसित भारत की नींव में पहली ईंट विकसित बिहार रखने जा रहा है। ऐतिहासिक और उत्सव की तरह चुनाव हुआ है। 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की जीत होगी।

जैसे-जैसे मतदान और नतीजों की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, यह स्पष्ट होगा कि जनता किस दिशा में राज्य की कमान सौंपना चाहती है।