कांग्रेस के नेताओं को भरोसा-एनडीए सत्ता से बाहर होगी, बनेगी महागठबंधन की सरकार

0
12

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि अभी शुरुआती रुझान है, इसे परिणाम न माना जाए। असली तस्वीर दोपहर 3 बजे तक साफ होगी।

शुरूआती रूझान पर कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि महागठबंधन पिछड़ रहा है। अभी यह शुरुआती रूझान है, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि जैसे-जैसे समय बीतेगा, परिणाम हमारे पक्ष में होगा और बिहार में एनडीए सरकार की विदाई तय है, महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि अब इस बात में कोई दम नहीं है कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़े। 61 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, 50 अकेले और 11 सीटों पर तो लगभग दोस्ताना मुकाबला था। अभी यह चर्चा करना प्रासंगिक नहीं है कि हमने किन सीटों पर चुनाव लड़ा। फिलहाल, मुझे लगता है कि पहले मीडिया कांग्रेस को 7-8 सीटों पर आगे दिखा रहा था, अब यह संख्या 15-16 हो गई है और आगे भी बढ़ेगी।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा सत्ता से बाहर रहेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी देर पहले काफ़ी अंतर दिखाया जा रहा था, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अभी तक सिर्फ़ दो राउंड की मतगणना हुई है और मतपत्र अभी भी खोले जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर कम से कम 20, 22 और 25 राउंड की मतगणना अभी भी बाकी है, और कुछ जगहों पर 30-32 राउंड भी होंगे। इसलिए, सही तस्वीर दोपहर 3 बजे के आसपास ही सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर कुछ आंकड़े दिखा रहा है, लेकिन सब कुछ नहीं राजद का वोट प्रतिशत अभी भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है। मैं समझता हूं कि धीरज रखना चाहिए। भाजपा सत्ता से बाहर होगी।

कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है, वोट चोरी का सबूत दिया है। परिणाम आने का इंतजार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं होगी, परिणाम का कोई महत्व नहीं रहता है।