झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में झामुमो के सोमेश सोरेन बड़ी जीत की ओर

0
9

घाटशिला, 14 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। दोपहर दो बजे तक 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है और झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन बड़ी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर 22,095 वोटों की मजबूत बढ़त बना ली है। शुरुआती राउंड से ही झामुमो बढ़त में रही और हर चरण में अंतर बढ़ता जा रहा है। इस सीट पर झामुमो के विधायक रहे रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन की वजह से उपचुनाव कराया गया है। पार्टी ने उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को प्रत्याशी बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा।

राजनीतिक तौर पर इस सीट पर मुकाबले को हेमंत सोरेन बनाम चंपई सोरेन के रूप में देखा जा रहा है। हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन, दोनों का सियासी करियर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ आगे बढ़ा था, लेकिन पिछले साल चंपई सोरेन ने सीएम पद से हटने के बाद झामुमो से किनारा कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।

इस उपचुनाव में झामुमो ने दिवंगत विधायक रामदास सोरेन की राजनीतिक विरासत और हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज को लेकर वोट मांगे, जबकि भाजपा को चंपई सोरेन की पकड़ और संगठन की मजबूती पर यकीन था। घाटशिला सीट पर कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच ही रहा।

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) मुकाबले का तीसरा कोण बनने की कोशिश तो की, लेकिन रुझानों में उनका प्रभाव सीमित दिखाई दे रहा है। इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान कराया गया था, जिसमें 73.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम