मतदाताओं का एनडीए को लगभग 200 सीटों तक पहुंचाया ऐतिहासिक : सीआर पाटिल

0
11

नई दिल्‍ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझानों में राष्‍टीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) ने बहुमत के आंकड़ों को पार कर लिया है। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने एनडीए के पक्ष में जनता के रुझान को ऐतिहासिक बताया है।

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि शुरुआत से ही साफ था कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उम्मीद थी कि एनडीए 160 से ज्‍यादा सीटें जीतेगा, लेकिन जिस तरह बिहार के मतदाताओं ने उसे लगभग 200 सीटों तक पहुंचाया, वह उल्लेखनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों को धन्यवाद।

बिहार के मतदाताओं ने पहली बार जाति को छोड़कर विकास के नाम पर मतदान किया है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एनडीए की जीत को देशभर में स्थापित हो चुकी विश्वसनीयता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने देशव्यापी भरोसा अर्जित किया है, जिसकी पुष्टि विभिन्न राज्यों में मिल रहे लगातार सकारात्मक जनादेश से होती है। बिहार ने भी इस विश्वास को दोहराते हुए एनडीए को समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि यह जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में चलाई गई एनडीए सरकार के अच्छे कार्यों की स्वीकृति है। प्रदेश में एनडीए की सरकार ने विकास और सुशासन को आगे बढ़ाया, जिसके पक्ष में जनता ने भरोसा जताया है। त्रिवेदी ने कहा कि बिहार की जनता ने साबित किया है कि वह विकास की राजनीति का समर्थन करती है और यही लोकतंत्र की सच्ची शक्ति है।

सुधांशु त्रिवेदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर राष्ट्र को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हम बचपन से इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाते आए हैं, इसलिए विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी को भी इस अवसर की बधाई देता हूं।

उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव पर भी निशाना साधा। त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव के दौरान तेजस्‍वी यादव ने जिस तरह “हर परिवार को सरकारी नौकरी” देने जैसी घोषणाएं कीं, वह अव्यावहारिक और अति उत्साह का उदाहरण है। बिहार की धरती माता सीता और भगवान बुद्ध की भूमि है, यहां की जनता गंभीर, समझदार और परिपक्व है। ऐसे में जनता को “बुद्धू” बनाने का प्रयास पूरी तरह विफल हुआ है।