रायपुर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के शुरुआती रुझानों से यह साफ जाहिर होता है कि अब जंगलराज का दौर बीत चुका है। आज की तारीख में प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है, जिसे सिर्फ विकास की राजनीति ही रास आती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विकास की राजनीति के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अब राज्य की जनता जंगलराज के दौर को नहीं चाहती है। जंगलराज के शासन को काफी लंबे समय तक जनता झेल चुकी है। अब जनता ने यह सुनिश्चित किया है कि वह दौर राज्य में वापस नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अगर किसी फर्जी मतदाता को चिन्हित कर उसका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, तो इससे किसी को क्यों आपत्ति हो रही है? मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी फर्जी मतदाता को मतदान का अधिकार नहीं मिले। हमने प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कराया। इसी वजह से बिहार में इस बार मतदान फीसद में इजाफा दर्ज किया गया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बांग्लादेश से आने वाले किसी भी घुसपैठिए को मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं हो, इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत ऐसे फर्जी मतदाता को चिन्हित किया जा रहा है। हमारे देश में सिर्फ यहीं के नागरिक को मतदान का अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा, किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी; हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे।
वहीं, अगर बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की बात करें, तो शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है और महागठबंधन पीछे चल रही है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव हुए थे।

