जम्मू ,11 जून(आईएएनएस)। ज्येष्ठ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्री अमरनाथ की प्रथम पूजा का आयोजन जम्मू के तवी रिवर फ्रंट पर किया गया। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया। इसके साथ ही बुधवार से अमरनाथ गुफा के भीतर प्रथम पूजा की शुरुआत होगी।
जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित रहेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पूर्णिमा से शुरू होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा बुधवार को सूर्य पत्री के पास तवी नदी के तट पर माता भावे वाली की उपस्थिति में प्रथम अनुष्ठान पूजा के साथ शुरू हो रही है। त्रिकूट पहाड़ियों और रघुनाथ मंदिर के शिखरों से माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से भगवान शिव और देवियों की इस दोहरी तीर्थयात्रा की शुरुआत होती है। विश्व हिंदू परिषद इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण सामुदायिक भागीदारी के साथ कर रही है। सावन पूर्णिमा के दौरान शिव महोत्सव पहले की तरह जारी रहेगा और तीर्थयात्री बिना किसी डर के आएंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। श्रवण पूर्णिमा तक यह पावन पर्व चलता रहेगा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि यात्रा किसी भी परिस्थिति में रुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के चरम समय में भी अमरनाथ यात्रा कभी रुकी नहीं थी और तब भी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर यात्रा में शामिल होते थे। इस्लामिक कट्टरपंथी इस यात्रा को रोक नहीं सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार भी श्रद्धालुओं का उत्साह पहले जैसा ही रहेगा। हमें केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पर पूरा भरोसा है। हालांकि जम्मू-कश्मीर की स्थानीय सरकार पर हमें विश्वास नहीं है, लेकिन यात्रा की सुरक्षा और सफलता को लेकर हम आश्वस्त हैं। बाहर से आने वाले तीर्थयात्री दृढ़ निश्चियी हैं, हिंदू समाज किसी भी तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
बता दें कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी और यह 9 अगस्त तक चलेगी।