बिहार चुनाव: एनडीए की जीत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई, जनादेश को बताया ऐतिहासिक

0
5

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस बीच भाजपा नेताओं के बधाई देने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और विकास के संकल्प पर अपनी मुहर लगाई है। यह ऐतिहासिक जनादेश यह स्पष्ट करता है कि बिहार ने जातिवाद, जंगलराज और अराजकता की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।”

उन्होंने लिखा, “यह प्रचंड जनादेश एक सुरक्षित, विकसित और प्रगतिशील बिहार के सपनों की जीत है। जनता ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और नकारात्मक राजनीति के ‘लालटेन युग’ की समाप्ति का स्पष्ट संदेश दिया है और विकसित बिहार, विकसित भारत के संकल्प को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ाने की शक्ति दी है। एनडीए को अपना पुनः आशीर्वाद देने के लिए बिहार की जनता का आभार।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बिहार के चुनावी रुझानों में एनडीए को मिले बहुमत को सुशासन और विकास की महाविजय बताई। केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में सुशासन और विकास की महाविजय हुई है। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बिहार की जनता की श्रद्धा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का प्रकटीकरण है।”

उन्होंने आगे लिखा, “चाहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की बात हो, चाहे आधी आबादी को पूरा न्याय दिलाने का संकल्प हो, या फिर हमारे अन्नदाता भाई-बहनों की आय बढ़ाने का मुद्दा, एनडीए की सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है। मैं बिहार की देवतुल्य जनता को प्रणाम करता हूं, जिसने बेहतर भविष्य और विकसित बिहार के लिए एनडीए को अपना भरपूर समर्थन दिया है। इस जीत से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”