बिहार की जनता ने बता दिया, फिर एक बार एनडीए सरकार: प्रधानमंत्री मोदी

0
6

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मिले प्रचंड जनादेश के अवसर पर नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं को बधाई दी। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत छठी मैया के जयकारे से की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने बिहार के लोगों से एनडीए के समर्थन में वोट देने का आह्वान किया था और यहां के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार।

उन्होंने कहा कि जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो राजद पार्टी कोई आपत्ति नहीं जताती थी। हालांकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी। आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

उन्होंने कहा कि मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था और बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।

उन्होंने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सिर्फ एनडीए की विजय नहीं हुई है, बल्कि लोकतंत्र की भी विजय हुई है।