नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। लाल किला के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद जांच एजेंसियां आसपास के इलाकों में बिखरे पार्टिकल्स जुटा रही हैं। हर छोटी से छोटी जानकारी जांच को आगे बढ़ाने और दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकती है। ऐहतियात के लिए बुधवार को लाजपतराय मार्केट बंद है। यह मार्केट विस्फोट वाले स्थान से कुछ ही कदमों की दूरी पर है।
यहां के व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। दरअसल, यह इलाका विस्फोट वाले स्थान के सबसे नजदीक है, इसलिए कई पार्टिकल्स यहां मौजूद दुकानों के ऊपर व आसपास गिरे हैं। पुलिस व जांच एजेंसियां इन्हें एकत्र कर रही हैं। वहीं, लालकिला का मेट्रो स्टेशन भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद है।
दरअसल ज्यादा लोगों की आवाजाही से यहां मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं और मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम का काम प्रभावित हो सकता है। इसलिए लाल किले के सामने वाला मुख्य मार्ग फिलहाल बंद है। घटनास्थल पर दोनों ओर से आने वाली सड़क को बंद रखा गया है। लाल किले के अंदर जाने वाली सड़क भी फिलहाल बंद है।
पुलिस, फॉरेंसिक टीम एवं अन्य जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। यहां अभी भी विस्फोट से जुड़ी हर बारीक से बारीक जानकारी एकत्र की जा रही है। लालकिले के सामने स्थित चांदनी चौक का मुख्य बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला है। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहकों की संख्या बेहद कम है।
चांदनी चौक में कई थोक बाजार हैं, जहां खरीदारी के लिए दिल्ली समेत पूरे देश से व्यवसायी आते हैं। विस्फोट के बाद फिलहाल यहां खरीदारों की आवाजाही सीमित हो गई है। ओल्ड लाजपत राय मार्केट की सेंट्रल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन (क्रेमा) का कहना है कि उन्होंने अपने दुकानदार साथियों की मदद से सभी मैन्युफैक्चरर्स, ग्राहकों और स्टाफ को बाजार बंद होने की सूचना दी है। ऐसा इसलिए किया गया है कि विभिन्न जांच एजेंसियां इस पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद अन्य बाजार अब पूरी तरह खुलने लगे हैं। इनमें देश की सबसे बड़ी मेडिसिन मार्केट भागीरथ पैलेस भी शामिल है। यह मार्केट बुधवार को सामान्य दिनों की तरह खुला। बुधवार दोपहर होते-होते लाजपत राय मार्केट के पिछली ओर स्थित अधिकांश दुकानें भी खुलने लगीं, जहां लोगों की आवाजाही भी रही।

