Kharinews

हीरामंडी के लिए कंफर्ट जोन से बाहर आईं ऋचा चड्ढा

Mar
17 2023

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने साझा किया है कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल आई थीं।

एक्ट्रेस ने कहा: संजय सर दूरदर्शी, जादूगर कहानीकार हैं। एक कलाकार के तौर पर मैंने कभी भी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर इतना खिंचा हुआ महसूस नहीं किया। कई बार, मैं सेट पर जाती हूं और निर्देशक मुझसे कहते हैं, आप तो कर ही लोगी, आप इस फिल्म में, उस फिल्म में बहुत अच्छे थे।

उन्होंने कहा कि यह उतना आसान नहीं है जितना दिखता है क्योंकि हर कोई आगे बढ़ता रहता है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा: ईमानदारी से कहूं तो 10 साल पहले की बात कहने का मन कर रहा है, मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो मैं एक साल पहले थी। मैं आगे बढ़ गई हूं, मैं एक निर्देशक की एक्ट्रेस हूं, मुझे अपनी अधिकतम क्षमता तक जाना पसंद है। मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है। मुझे संजय सर के साथ काम करना अच्छा लगा, क्योंकि वह सहयोग करते हैं।

भंसाली के साथ हीरामंडी उनका दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसमें पहली गोलियों की रासलीला- राम लीला है, जिसे लगभग एक दशक हो चुका है।

उन्होंने कहा, मैं एक ऐसे निर्देशक के साथ काम करना पसंद करूंगी, जो खुद को उच्च स्तर पर रखता है। एसएलबी और किसी भी क्षमता में उनकी परियोजना से जुड़ा होना हमेशा एक सम्मान की बात है। और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे वह मौका दो बार मिला, पहला गोलियां की रासलीला- राम लीला, लेकिन हीरामंडी का हमेशा विशेष स्थान रहेगा।

स्वतंत्रता-पूर्व भारत में स्थापित हीरामंडी, हीरामंडी जिले में तवायफों की तीन पीढ़ियों की जीवन कहानी पर आधारित है।

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल और मनीषा कोइराला भी हैं, और यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Related Articles

Comments

 

एंटीलिया बम कांड मामला: परमबीर सिंह की भूमिका की जांच के लिए दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive