मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ की टीम और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ लक्ष्मी पूजा करते दिखे। उन्होंने पूजा की कुछ झलकियां साझा की हैं।
अनिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो का एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह अपनी पत्नी सुनीता और ‘सूबेदार’ की टीम के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि अविश्वसनीय ‘सूबेदार’ टीम के साथ लक्ष्मी पूजन का जश्न मनाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के नेतृत्व में हम कृतज्ञता और समर्पण के साथ एक साथ आए हैं। मैं नई शुरुआत के लिए तैयार हूं।
अनिल इस फिल्म में सूबेदार अर्जुन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेत्री राधिका मदान उनकी बेटी श्यामा का किरदार निभाएंगी। सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ‘सूबेदार’ को ‘एक्शन ड्रामा’ बताया जा रहा है।
फिल्म में सूबेदार अर्जुन सिंह की कहानी है, जो आम जिंदगी के संघर्षों का सामना करता है। अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की कोशिश करता है।
फिल्म की आधिकारिक कथा इस प्रकार है: वह व्यक्ति जो कभी देश के लिए लड़ा था, उसे अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अंदर के दुश्मनों से लड़ना पड़ता है।
फिल्म का निर्माण अनिल कपूर, सुरेश त्रिवेणी और विक्रम मल्होत्रा ने अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और ओपनिंग इमेज के बैनर तले किया है। इसकी पटकथा सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखी है।
यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
अनिल कपूर को हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म “फाइटर” और रणबीर कपूर की फिल्म “एनिमल” में देखा गया था।
बता दें कि 30 अक्टूबर को अनिल ने ‘सूबेदार’ की शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म के लिए अनिल ने जून माह से ही तैयारी शुरू कर दी थी।
पिछले साल अनिल ने बतौर अभिनेता सिनेमा में 4 दशक पूरे किए। उन्होंने 1983 में सत्तीराजू लक्ष्मीनारायण द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘वो सात दिन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस अवसर पर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक दृश्य का वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “आज मैं एक अभिनेता और एक अभिनेता के रूप में 40 साल पूरे कर रहा हूं।