आरती सिंह ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें, कहा- ‘सपने हकीकत में बदल रहे हैं’

0
62

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल को शादी रचाने वाली हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सपने सच में हकीकत में बदलते जा रहे हैं।

आरती, जो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं, ने मंगलवार को अपने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में वह अपूर्वा मोटवानी द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आ रही है।

एक्ट्रेस ने लिखा, “सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग, इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती, क्योंकि सपने हकीकत में बदल रहे हैं।”

शादी की तैयारियों और जश्न के बीच आरती खुद को फिट रखने के लिए जिम पर भी ध्यान दे रही है।

एक्ट्रेस ने ट्रेडमिल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “हिम्मत जुटा के कर ही लिया।”

आरती ने 2007 में ‘मायका’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तब से वह ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’, ‘परिचय’ और ‘वारिस’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुकीं हैं।

वह ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में चौथी रनर-अप रही।

आरती इन दिनों शो ‘श्रावणी’ में नजर आ रही हैं।