मुंबई: डीआरआई ने 42 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, 2 गिरफ्तार

0
13

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की मुंबई जोनल यूनिट ने रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों से लगभग 42 करोड़ रुपए की कीमत का 42.34 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने दो यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पकड़ लिया और उनके सामान की गहन जांच की। इस दौरान खाने के 21 पैकेट मिले, जिनमें नूडल्स, बिस्किट आदि थे। इन पैकेट्स में चालाकी से गांजा छिपाया गया था।

एनडीपीएस किट से जांच में पुष्टि हुई कि यह हाइड्रोपोनिक गांजा है, जो बिना मिट्टी के उन्नत तरीके से उगाया जाता है।

इस कार्रवाई के दौरान कुल 42.34 किलो गांजा जब्त कर लिया गया। साथ ही, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से भारत में ऐसी कीमती नशीली दवाओं की तस्करी में मदद करने वाले नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

यह ऑपरेशन डीआरआई मुंबई द्वारा सिर्फ दो दिन पहले की गई एक और बड़ी जब्ती के तुरंत बाद हुई है, जब अधिकारियों ने शुक्रवार को 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत 47 करोड़ रुपए थी। इस ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कैरियर, फाइनेंसर, हैंडलर और डिस्ट्रीब्यूटर शामिल थे।

इन ऑपरेशन्स के साथ, डीआरआई मुंबई ने पिछले तीन दिनों में ही 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की हैं, जो नारकोटिक्स ट्रेड के खिलाफ एजेंसी के सख्त रवैये को दिखाता है।

भारत में स्मगलिंग का सामान लाने वाले इस सिंडिकेट के बड़े इंटरनेशनल और घरेलू कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने के अपने इरादे पर कायम है, लगातार नशीले पदार्थों को रोक रही है और इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग सिंडिकेट्स को खत्म कर रही है।