केरल हत्याकांड : आरोपी के पिता को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए प्रयास जारी

0
8

तिरुवनंतपुरम, 25 फरवरी (आईएएनएस)। एक द‍िल दहला देने वाली घटना में अपने चार पर‍िजनों समेत 22 वर्षीय प्रेम‍िका की हत्‍या के आरोपी 23 वर्षीय अफान के पिता रहीम को सऊदी अरब से भारत लाने का प्रयास जारी है।

सऊदी अरब में रह रहे अफान के प‍िता रहीम के पास यात्रा के ल‍िए आवश्‍यक कागजात नहीं होने के कारण फ‍िलहाल वह आ नहीं पा रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में स्थित विभिन्न समूहों और संघों की ओर से उनके कागजात सही कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले ढाई साल से उनके पास वीजा नहीं है।

रहीम ने कहा, “या तो कागजात रिन्यू करवाने होंगे, नहीं तो जुर्माना भरना होगा। मुझे उम्मीद है कि चीजें सही हो जाएंगी और मैं यात्रा कर पाऊंगा।”

अफान ने सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम करीब 5:30 बजे तक अपनी प्रेमिका, छोटे भाई, अपनी दादी, बुआ और फूफा लतीफ की हत्या कर दी।

उसकी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) श्याम सुंदर ने मीडिया को बताया कि वारदात के कारण का पता लगाया जा रहा है।

सुंदर ने कहा, “उच्च अधिकारियों की एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।”

पुलिस को पता चला है कि अपराध के समय अफान नशे में था। उसने सोमवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक घटना को अंजाम द‍िया। उसने राजधानी के बाहरी इलाके वेंजारामूडू में 25 किलोमीटर की यात्रा कर तीन घरों में हत्‍याएं कीं।

इस बीच, पुलिस ने वह हथौड़ा बरामद कर लिया है, जिससे वार कर अफान ने पांचों लोगों की हत्या कर दी थी। उसने सभी के स‍िर पर वार क‍िया था।

पुल‍िस की जांच में अफाने ने बताया क‍ि उसने अपनी प्रेमिका फरजाना की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि वह आगे जीवित रहे।

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “मैंने फरजाना का शव देखा और उसका चेहरा बुरी कुचला गया था, पहचान करना मुश्‍कि‍ल था।”

पुलिस के मुताब‍िक वर्तमान में अफान को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुल‍िस के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद उसके बताया कि उसने हत्याओं के बाद ज़हर खा लिया था।

पुल‍िस की पूछताछ में उसने बताया क‍ि मध्‍य-पूर्व में व्‍यवसाय कर रहे उसके प‍िता रहीम के ऊपर भारी कर्ज हो चुका है। इसी तनाव में आकर उसने वारदात को अंजाम द‍िया। हालांक‍ि पुल‍िस उसके बयान पर विश्वास नहीं कर रही है।

दो अलग-अलग पुलिस थानों के अंतर्गत तीन घरों में हुई इस घटना पर लोगों को अब भी व‍िश्‍वास नहीं हो रहा है। अफान के करीबी दोस्त भी सदमे में हैं। हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद उनके साथ अफान का व्‍यवहार बहुत सामान्‍य था।

इसके बाद थाने पहुंचे अफान ने पुलि‍स को बताया क‍ि उसने छह लोगों की हत्या कर दी है। पुल‍िस उसकी बात सुनकर चौंक गई। उस समय अफान को लग रहा था कि उसकी मां भी मर चुकी है।

पुलिस के अनुसार, अफान के पिता विदेश में स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हैं। उनको कारोबार में घाटा हुआ है और उन्‍होंने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा है। वह पांच सालों से घर नहीं लौटे हैं।

बताया जा रहा है क‍ि अफान के पि‍ता को कर्ज देने वालों ने पैसा वापस करने के ल‍िए अफान पर दबाव बना रहे थे।