मनीषा कोइराला ने शेयर की ‘भाई दूज’ की तस्वीरें, बोलीं- खूबसूरत बना रहे भाई-बहन का रिश्ता

0
20

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस) । फिल्म जगत की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भाई दूज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें वह अपने भाइयों के साथ त्योहार को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर “हीरामंडी” अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “भाई टीका के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम अपने भाईचारे के बंधन को मजबूत करने, खुशियों के साथ हमारे आपसी स्नेह को आगे बढ़ाते हुए सभी को त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”

अभिनेत्री ने लिखा “भाई-बहन का रिश्ता समय के साथ और भी गहरा हो। भाइयों को भाई टीका की हार्दिक शुभकामनाएं।” इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट को अपनी बहनों सुजाता कोइराला, चेतना दीक्षित, पूजा कोइराला, मेघा कोइराला, संगीता उपाध्याय राय को भी टैग किया।

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री अपने भाइयों को टीका लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो नेपाल का लग रहा है, जहां मनीषा का परिवार रहता है। त्योहार पर तैयार होने के लिए उन्होंने गुलाबी रंग की पोशाक को चुना। वहीं, उनकी फैमिली भी कलरफुल कपड़ों में नजर आ रही है।

इस बीच मनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इसी साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली निर्देशित सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” में नजर आई थीं। सीरीज में मनीषा ने “मल्लिकाजान” की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

“हीरामंडी: द डायमंड बाजार” पीरियड ड्रामा के साथ कोइराला और भंसाली की जोड़ी ने 28 साल बाद वापसी की। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में साथ काम किया था।