निर्माता राजन शाही ने ‘अनुपमा’ सेट पर हुए हादसे को लेकर जारी किया बयान

0
13

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ने आखिरकार “अनुपमा” के सेट पर हुए हादसे को लेकर बयान जारी किया है। करंट लगने से एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी।

बयान में उन्होंने कहा, “फिल्म सिटी में टीवी धारावाहिक अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ” ये “एक मानवीय गलती” थी।

बयान में कहा गया है, “हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 वर्षों से टीवी उद्योग में काम कर रहे हैं और अपने लोकप्रिय पारिवारिक शो जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिदाई’, ‘अनुपमा’ और अन्य के जरिए भारत और विदेशों में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इन शो ने टेलीविजन उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

बयान में आगे कहा गया “300 से अधिक प्रतिभाशाली और समर्पित पेशेवरों की अथक मेहनत और एकजुटता की वजह से ही ये संभव हो पाया है।”

बयान में कहा गया कि कंपनी ने एक ऐसा वातावरण बनाया है जो हमारे कलाकारों, तकनीशियनों और श्रमिकों के लिए सम्मान, गरिमा और स्वस्थ कामकाजी हालात सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही एक सुरक्षित और सहायक माहौल भी देता है। हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम यह सुनिश्चित कर सकती है कि हम हमेशा उनको समर्थन देते रहेंगे।”

घटना का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया “14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। एक प्रशिक्षु कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार (जिसे कैमरा विक्रेता ने भेजा था) ने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया। उन्होंने जूते नहीं पहने थे, जिसके कारण उन्हें बिजली का झटका लगा।”

सेट पर मौजूद डीओपी ने कहा कि यह पूरी तरह से मानवीय गलती थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फौरन इलाज कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश हम उन्हें बचा नहीं सके। यह बहुत दुखद है।

प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि ” मृतक के परिवार को तुरंत फ्लाइट टिकट भेजने की व्यवस्था की गई और उन्हें जल्दी ही पटना से बुलाया गया। सभी जरूरी कानूनी औपचारिकता भी तुरंत पूरी की गईं।”

बयान में यह भी कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस हमेशा अपनी क्रू की सुरक्षा और भलाई को सबसे पहले रखता है।

बयान में कहा गया कि “हम ऐसी कठिन परिस्थितियों में अपनी टीम के सदस्यों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि स्वर्गीय अजीत कुमार की आत्मा को शांति मिले।”

बयान में आगे कहा गया “हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में दिया गया हमारा बयान संतोषजनक है। हम उन लोगों से अनुरोध करते हैं, जिनके पास कुछ निहित स्वार्थ हैं कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें, अन्यथा हम उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

इसके अलावा, हम प्रोड्यूसर्स बॉडीज प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (गिल्ड), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) के संपर्क में हैं और मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) को दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी दे दी है।