शहनाज गिल ने लेटेस्ट तस्वीरों से अपने फैंस को बनाया दीवाना

0
19

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिग बॉस 13 से प्रसिद्धि पाने वाली शहनाज गिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम से अपने फैंस के लिए कुछ शानदार तस्‍वीरें शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह तस्‍वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्‍वीरों में उनकी काया देखकर उनके फैंस दंंग रह गए। इसमें वह एक स्टाइलिश गुलाबी क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही है। इसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया है। अभिनेत्री ने अपनी नैचुरल ब्यूटी को उभारने के लिए लो मेकअप लुक को चुना है। वह कैमरे के सामने अपनी चमकदार मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं।

अगली क्लिक में वह एक छोटा सा बॉक्स पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर “द बीटल्स” लिखा हुआ है। प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों और प्रशंसा की झड़ी लगा दी।

एक ने कहा, “ओए होए कोई तो रोक लो।” दूसरे ने लिखा, “हाय ये कमर।” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “तुम्हारी आंखों में वह चमक है।”

‘किसी का भाई किसी की जान’ की अभिनेत्री ने इससे पहले प्रशंसकों को अपने नाश्ते की झलक दिखाई थी। उन्होंने हरी चटनी और दही के साथ परोसे गए पराठे की तस्वीर पोस्ट की। गिल ने पैनकेक जैसे दिखने वाले स्लाइस की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके ऊपर चीनी या शहद की चाशनी और ताजे फल देखे जा सकते थे।

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो “बिग बॉस 13” में दिखाई देने वाली शहनाज गिल इस शो में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद अभिनेत्री ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह कई म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

2023 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जहां उनके साथ राघव जुयाल थे। वह एकता कपूर और रिया कपूर के प्रोजेक्ट “थैंक यू” में भी नजर आईं।

शहनाज गिल को हाल ही में राज शांडिल्य की फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में देखा गया था।