मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज पार्श्व गायक सोनू निगम की आगामी फिल्म ‘वनवास’ के गीत ‘यादों के झरोखों से’ की रिकॉर्डिंग का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में गायक को स्टूडियो के अंदर संगीतकार और साथी कलाकारों के साथ दिखाया गया है। वीडियो में निगम को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में काम करते हुए देखा जा सकता है, जहां उनकी आवाज रूह को छूती हुई प्रतीत होती है।
11 नवंबर को रिलीज होने वाला यह गाना एक रोमांटिक एंथम होने का वादा करता है जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगा।
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत ‘वनवास’ परिवार, सम्मान और बलिदान की तलाश करती कहानी कहती है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया। इसमें नाना के किरदार को वाराणसी में दिखाया गया है, जहां यह पवित्र शहर उत्सव के रंग में सराबोर है।
टीजर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा का किरदार पारिवारिक रिश्तों को फिर से परिभाषित करता दिखता है। फिल्म के संवाद दिल को छू लेने वाले है, जो परिवार के प्रति जिम्मेदारी, वफादारी और खुद को फना कर देने का नैरेटिव सेट करते हैं।
2023 में अपनी ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ के साथ वापस लौटे अनिल शर्मा को पुरानी कहानियों को नए तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए जाना जाता है।
सनी देओल और उत्कर्ष अभिनीत ‘गदर 2’ ने दुनियाभर में 686 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें एक बड़ा हिस्सा भारत का भी था, इसने 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने सनी देओल के करियर में नई जान फूंक दी। सनी देओल का अगला प्रोजेक्ट ‘लाहौर 1947’ है।
‘वनवास’ का निर्माण, निर्देशन और लेखन अनिल शर्मा ने किया है और यह 20 दिसंबर, 2024 को जी स्टूडियोज के तहत दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।