‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पर कहानी चुराने का आरोप, निर्माताओं को कानूनी नोटिस

0
6

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अपनी कहानी के कारण विवादों में आ गया है। जाने-माने निर्माता संजय तिवारी और लेखक गुल बानो खान ने इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

गुल बानो खान ने आईएएनएस को बताया, ” ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का जो सेंट्रल आइडिया है, वह मैंने 2015 में एक राइटर के रूप में एसडब्ल्यूए के साथ रजिस्टर किया था। इस पर फिल्म बनने वाली थी, जिसे संजय तिवारी प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन, कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई। इसलिए हमने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।”

गुल बानो ने कानूनी नोटिस की एक प्रति भी आईएएनएस के साथ साझा की है। यह नोटिस ‘टी-सीरीज’, ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’, ‘वेक फिल्म्स एलएलपी’, ‘कथावाचक फिल्म्स’ और ‘एए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ को भेजा गया है।

नोटिस में दावा किया गया है कि साल 2015 में संजय तिवारी और गुल बानो ने फिल्म की मूल कहानी और सेंट्रल आइडिया लिखा था, जिसका अस्थायी टाइटल ‘सेक्स है तो लाइफ है’ रखा गया था। कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। लेकिन उसके बाद डीवीडी खो जाती है और अनजान लोगों द्वारा उसके देखे जाने की संभावना बढ़ जाती है, इससे उनकी जिंदगी में अफरा-तफरी मच जाती है।

गुल बानो ने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को भेजा गया एक ई-मेल भी शेयर किया है। उन्होंने ई-मेल के माध्यम से ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के फिल्म निर्माताओं के खिलाफ विवाद दर्ज करने की मांग की है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और भूषण कुमार ने इसका निर्माण किया है।

यह फिल्म एक नवविवाहित कपल विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका इंटिमेट (अंतरंग) वीडियो चोरी हो जाता है। कहानी वीडियो को दोबारा हासिल करने के लिए हास्यास्पद स्थितियों और अप्रत्याशित चुनौतियों से होते हुए उनके संघर्ष से भरे सफर को दिखाती है।