हम बिहार की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे : मंत्री जयवीर सिंह

0
5

लखनऊ, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी काउंटिंग में शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त का स्वागत किया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बिहार की जनता से जो वादे एनडीए की तरफ से किए गए थे, उन वादों को हमारी सरकार हर हाल में पूरा करेगी। हम इन वादों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ही जनता के हितों के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार के शुरुआती रुझानों ने यह भी बता दिया कि अब प्रदेश में विकास की राजनीति ही चलेगी। जंगलराज को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। बिहार में अब पूरी तरह में एनडीए के पक्ष में राजनीतिक माहौल बना हुआ है।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में अन्य मंत्री अनिल कुमार ने भी शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त को लेकर बिहार की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बता दिया कि अब उन्हें विकास की राजनीति चाहिए। पिछले दो दशकों में एनडीए के शासनकाल में जिस गति से प्रदेश के विकास के लिए काम किया गया, आगे आने वाले दिनों में ठीक उसी तरह और उसी गति के साथ काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशेषतौर पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने जमीनी पर उतरकर बिहार के लिए काम किया। प्रधानमंत्री ने हमेशा से ही यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में विकास से संबंधित किसी भी काम को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। यह उसी का नतीजा है कि आज बिहार में एनडीए इस स्थिति में पहुंची है। आज की तारीख में बिहार में पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में माहौल बना हुआ है।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था।