Kharinews

अमेरिका में एक सप्ताह में 25,000 बच्चे कोविड-19 की चपेट में आए

Nov
03 2022

वाशिंगटन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में अमेरिका में लगभग 25,000 बच्चे कोविड-19 से पीड़ित पाए गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, देश में लगभग 14.9 मिलियन बच्चों ने महामारी की शुरूआत के बाद से कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इनमें से करीब 116,000 मामले पिछले चार हफ्तों में जोड़े गए हैं। वहीं 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के लिए, बच्चों में कोविड-19 मामलों का हिस्सा 11.1 प्रतिशत था।

एएपी ने कहा कि, नए वैरिएंट से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित दीर्घकालिक प्रभावों का आकलन करने के लिए अधिक आयु-विशिष्ट डेटा एकत्र करने की आवश्यकता है।

यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी के तत्काल प्रभाव हैं, लेकिन महत्वपूर्ण रूप से हमें इस पीढ़ी के बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

Related Articles

Comments

 

भारत की नीतू बनी विश्व चैंपियन

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive